Blogger Theme Se Footer Credit Remove कैसे करें

अगर आप ब्लॉग्गिंग कर रहे है और आप इस फील्ड में नए है और आप अपने ब्लॉग के लिए फ्री थीम यूज़ कर रहे है तो निश्चित ही आपके ब्लॉगर थीम में footer credit की समस्या आ रही होगी। अगर आप footer credit remove करना  चाहते है तो इस लेख में हम आपको पूरी जानकारी देने जिसके मदद से आप अपने blogger theme se footer credit remove कैसे करें। 

Blogger Theme Se Footer Credit Remove

Blogger Theme Se Footer Credit Remove कैसे करें ?

Templateify, Templateyard, Probloggertemplates आदि जैसी कई वेबसाइटें हैं जो लगभग $ 5 से $ 60 तक premium blogger templates बेच रही हैं। वे premium blogger templates free भी प्रदान करते हैं जो footer credit remove blogger theme के साथ आते हैं। वे लोग कुछ ऐसे जावास्क्रिप्ट यूज़ करते है जिसके वजह से footer credit remove blogger theme से  थोड़ा मुश्किल हो जाता है। 

अगर आप वर्डप्रेस पर अपना ब्लॉग शुरु करते है तो आपको प्लगइन मिल जाते है जिसके मदद से आप फुटर क्रेडिट रिमूव कर सकते है पर वर्डप्रेस पर ब्लॉग्गिंग शुरू करना नए ब्लॉगर के लिए थोड़ा मुश्किल होता है क्योकि इसमें आपको पैसे खर्च करने होते है। 

लेकिन जब नए ब्लॉगर जब ब्लॉग शुरू करते है तब वो पैसे खर्च करने में कतराते है क्योकि उनके पास पैसे नहीं होते है ब्लॉग्गिंग में खर्च करने के लिए। लेकिन कोई बात नहीं आप फ्री ब्लॉगर प्लेटफार्म पर ब्लॉग्गिंग कीजिये और जब आप ब्लॉग्गिंग में एक्सपर्ट हो जाये तब आप अपना ब्लॉग वर्डप्रेस पर ट्रांसफर कर ले। यहां पर मैं आपको कुछ कोड देने वाला हु जिसको आप अपने ब्लॉग के थीम में ऐड करेंगे तो आपका footer credit remove हो जायेंगे। 

ध्यान दें: अगर आप डायरेक्ट फुटर क्रेडिट हटाने की कोशिश करेंगे तो आपका ब्लॉग redirect हो जायेंगे उसी वेबसाइट पर जिसका आप थीम यूज़ कर रहे है। फुटर क्रेडिट को हटाने के लिए कुछ तरीके है जिसके मदद से आप फुटर क्रेडिट हटा सकते है।

इसे हटाना मुश्किल इस लिए होता है क्योकि थीम डेवेलपर्स थीम को पायरेसी से बचाने के लिए इसमें कुछ जावास्क्रिप्ट के कोड यूज़ करते है। इसलिए अगर आप बिना सोचे समझे डायरेक्ट फुटर क्रेडिट रिमूव करेंगे तो आपका वेबसाइट रेडिरेक्ट हो जायेगा। इसलिए इस ब्लॉग पोस्ट में आपको पूरी जानकारी स्टेप से दी गयी है आपको एक भी स्टेस्प चूक नहीं करना है। 

किसी भी अन्य वेबसाइट पर रीडायरेक्ट किए बिना किसी भी ब्लॉगर टेम्पलेट के फ़ुटर क्रेडिट को बदलने में केवल 3 मिनट लगते हैं। यहां कुछ निःशुल्क थीम हैं जिनका उपयोग आप अपनी ब्लॉगर वेबसाइट पर कर सकते हैं:

नीचे दिए गए चरणों को आगे बढ़ाने से पहले अपने ब्लॉगर थीम का बैकअप लेना सुनिश्चित करें। ताकि यदि आप कुछ भी गलत करते हैं तो आप बैकअप फ़ाइल अपलोड करके मूल में वापस आ सकें।

Steps to remove footer credit In Blogger:

Step -1 :ब्लॉगर थीम से फुटर क्रेडिट हटाने के लिए सबसे पहले आपको ब्लॉगर के डैशबोर्ड में जाना होगा। उसके बाद आपको थीम का ऑप्शन देखने को मिलेगा। उसके बाद आपको कस्टमाइज के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 

Step -2 : जब आप कस्टमाइज के साइड में एक एरो देखने को मिलेगा तो आप उस पर क्लिक करेंगे तो आपको Edit html के ऑप्शन देखने को मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना होगा। अब आपको ctrl + f  बटन दबाना है और आपको सर्च बार में “designed by” या “crafted by” टाइप करें और Enter बटन क्लिक करना होगा। फिर आपको इसमें इस प्रकार का कोड मिलेगा जैसा कि स्क्रीनशॉट में दिया गया है।

Step – 3: अब आपको जो कोड निचे दिए गए है उसे आप कॉपी करें और ठीक div टैग के निचे पेस्ट करें। आप निचे दिए गए इमेज में देख सकते है। 

<p>Copyright (c) 2024 <a href='https://www.yoursitename.com/'>sitename</a> All Right Reserved</p>

<div style='font-size:1px!important; opacity:0!important;'>

<!--Original copyright Link Here-->

</div>

Step-4: अब आप अपनी वेबसाइट के यूआरएल कोड को चेंज करें .

Step-5:  अब आपको एक div टैग को जोड़ना होगा। 

अब आप अपने थीम को save कर ले। अब आपका फुटर क्रेडिट ब्लॉगर थीम का चेंज हो गया है। अगर आपको कोई भी समस्या  होती है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में अपनी राय दे। 

मुझे आशा है की आपको ये लेख ब्लॉगर से फुटर क्रेडिट रिमूव कैसे करें पसंद आएगा होगा। यदि आपके पास कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बेझिझक पूछें। 

More From Author

Hello world!

How Work From Home Spurred Employee To Move Around The World

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *